Friday, April 08, 2016

Beautiful Thoughts

ज्ञान हमारी सबसे बडी शक्ति है



ज्ञान हमारी सबसे बडी शक्ति है

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते है

धूप  की संगत पाने से
आम्बी भी पक कर
आम हो जाती है

विस्वास बिना इंसान बिना
पंखों की चिड़या  है

पाँव मे चुबा हुवा छोटा सा काटा
कई बार  दिखाई नही देता पर
वो हर कदम पर दर्द देता है

स्थीती के अनुसार हर
चीज बदलती है

तमाम उम्र यही गलती करते रहे
धुल चेहरे पर थी और हम
आईना साफ करते रहे....

सफलता की भूख जूनून
से मिटती है....

उसे हराना मुश्किल होता है जो हारना ही नहीं चाहता......

ईश्वर आपको कभी यह नहीं कहते
की सफल हो जाओ, बल्कि वो सिर्फ यह कहते हैं की प्रयत्न तो करो...

एक छोटा-सा समझौता एक बड़े मुक़दमे से कहीं बेहतर विचार है..

आप स्वंय अपने भाग्य विधाता हैं...

गिरना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि बार-बार गिरने पर उठने की हिम्मत करना महत्वपूर्ण है.....

जीने की वास्तविक कला दुखों को नजर अंदाज करना भर है....

अनुभव से परे कोई
ज्ञान नहीं है....

हजार मील का सफर भी एक कदम से ही आरंभ होता है....

इंसान को नमक की तरह होना चाहिये, जो भोजन में
रहता है मगर दिखाई नहीं देता, और अगर ना हो तो
उसकी बहुत कमी महसूस
होती है...

जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो थोड़ा सा सब्र ज़रुर करना…

हवाओं से कह दो अपनी औकात मैं रहें, हम पैरो से
नहीं हैंसलों से उड़ा करते हैं....

नाम बड़ा किस काम का, जो किसी के काम ना आये
सागर से नदियाँ भली, जो सबकी प्यास बुझाये....

खुश रहिये, स्वस्थ रहेंगे
स्वस्थ रहिये, खुश रहेंगे...

निराश हुए बिना पराजय को सह लेना, साहस की सबसे
बड़ी मिसाल है....

खुद को जीत लेना सबसे
बड़ी जीत है...

सीढ़ियां उन के लिये बनी हैं, जिन्हें सिर्फ छत पर जाना है आसमाँ पर हो जिनकी डगर, उन्हें तो
रास्ता खुद बनाना है...

आपका कार्य के प्रति समर्पण ही
आपकी सफलता निश्चित करता है...

हार भी जीत है अगर हम
उससे कुछ सीख लें तो....

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्म दाता होते हैं...

कार्य करने से सफलता मिलेगी सिर्फ सोचने भर से
नहीं, उठिये ! शुरू कीजिये...

असूलो पे आँच आये तो टकराना जरूरी है
और जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी  है....

अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे
तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने
ही वाला है..

पेड फल से , इंसान कर्म से , और कोयल अपनी कोक से जानी जाती है...

वही रहते है जमाने मे खामोश
जिनके हुनर बोलते है...

माना की डूब जाऊँगा अ मेरे खुदा
मगर इस समुन्द्र से मुजे लड तो लेने दे

एक दिन ज्यादा खाने से कोई मोटा नही हो जाता
और ना ही एक दिन छोड़ने से कोई   कमजोर

अंधा गुरु बेहरा चेला
दोनो नरक मे ठेल्म ठेला

पहाड़ से गिरा उठ जाता
पर नजर से गिरा कभी नही उठता

आदमी मौत से नही
डर से मर जाता है

उपलब्धियों से अधिक और कोई भी चीज
आपके अंदर आत्म समान और  आत्म
विस्वास नही पैदा  करती

 यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी
हासिल नहीं होता तो उसमे आपकी कोई
गलती नही है. लेकिन यदि आप जरा
भी कोशिश नही करते और हार जाते
है तो उसमे पूरी आप ही
की गलती है.

सिर्फ और सिर्फ आपकी कड़ी
मेहनत ही आपको अच्छी किस्मत दे
सकती है

जब तक आपका सामना आपकी सबसे
बड़ी कमजोरी से नही हो
जाता तब तक आपको अपनी सबसे
बड़ी ताकत के बारे में पता नही चलता.

जब लड़के को प्यार होता है तो वह एक बच्चे की
तरह बीहेव करता है और जब एक लड़की को
प्यार होता है तो वह एक मां की तरह बीहेव करती है